कोडरमा गोशाला में सजा श्याम बाबा का भव्य दरबार
श्याम शरण में आजा रे का तृतीय वार्षिक महोत्सव सह एक शाम गो माता के नाम कार्यक्रम का आयोजन श्री कोडरमा गोशाला परिसर में हुआ. मौके पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया.
झुमरीतिलैया. श्याम शरण में आजा रे का तृतीय वार्षिक महोत्सव सह एक शाम गो माता के नाम कार्यक्रम का आयोजन श्री कोडरमा गोशाला परिसर में हुआ. मौके पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया. पूजा आचार्य अनिल मिश्रा ने करायी. वहीं यजमान के रूप में विजय नेहा बजाज शामिल हुए. हनुमान मंडल के बबलू सिंह, सुरेश यादव, श्याम मित्र मंडल के धीरज पांडेय, गिरधारी सोमानी सहित कई कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने मजबूर कर दिया. नवीन पांड्या व आराधना सिन्हा ने जिस देश में गौ माता पूजी जाती है उस देश में खुशहाली और समृद्धि आती है… दरभंगा के कलाकार राहुल शर्मा ने बाजरे की रोटी खा ले श्याम, चूरमा न भूल जाओगे…कोलकाता के निशांक राहुल दानी होकर चुप बैठे, ये कैसी दातारी है… और मुझे श्याम तेरा सहारा न होता तो दुनिया में मेरा गुजारा न होता…. भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन संजय अग्रवाल व मनोज लड्ढा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक संतोष लड्ढा, सह संयोजक विपुल चौधरी, संजय पिलानिया, गोशाला समिति के अध्यक्ष प्रदीप केडिया, कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ, विनोद बजाज, पवन चौधरी, सज्जन शर्मा, अरविंद चौधरी, पप्पू सिंह, संजय नरेड़ी, आयुष पोद्दार, विवेक सहल, दीपेश जेठवा, विमल पचिसीया आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है