परिसर मैदान में स्वास्थ्य मेला लगा, 1110 मरीजों का हुआ इलाज

प्रखंड परिसर मैदान में बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया. उद्घाटन प्रमुख सुषमा देवी व बीडीओ हलधर कुमार सेठी ने संयुक्त रूप से किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:59 PM

झुमरीतिलैया. प्रखंड परिसर मैदान में बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया. उद्घाटन प्रमुख सुषमा देवी व बीडीओ हलधर कुमार सेठी ने संयुक्त रूप से किया. प्रभारी चिकित्सक डॉ आरपी शर्मा की देखरेख में सुबह 10 बजे देर शाम तक 1110 मरीजों का इलाज हुआ. मौके पर प्रमुख सुषमा देवी ने कहा कि स्वास्थ्य मेले से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी. यह पहल सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लाने का एक प्रयास है. बीडीओ हलधर कुमार सेठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं, और यह मेला उसी दिशा में एक बड़ा कदम है. स्वास्थ्य मेले में 30 महिलाओं की जांच की गयी. साथ ही 115 बच्चों का टीकाकरण हुआ. मेला में झुमरीतिलैया, करमा, चाराडीह, गुमो व छतरबर अलावे शहरी क्षेत्र के लोग भी पहुंचे. स्वास्थ्य मेले में नौ डॉक्टरों की टीम ने सेवा दी, जिनमें डॉ आरपी शर्मा, डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा, डॉ गुंजन कुमारी, डॉ मयूरी सिन्हा, डॉ प्रह्लाद कुमार, डॉ मुन्ना प्रसाद, डॉ मनोज कुमार, दंत चिकित्सक डॉ सोमेश और आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ मृत्युंजय पांडेय शामिल थे.

आयुर्वेद, योग और आयुष्मान कार्ड का लाभ

मेला में आयुर्वेदिक औषधियों का मुफ्त वितरण किया गया और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श भी दिया गया. योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित लोगों को योग का महत्व समझाया और योग सिखाया. मेला के दौरान 110 लोगों के आयुष्मान और आभा कार्ड बनाए गए. गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का भी विशेष ध्यान रखा गया, एक मरीज, जो किडनी की समस्या से ग्रसित था उसे मुख्यमंत्री गंभीर असाध्य रोग योजना के तहत इलाज के लिए समिति को भेजा गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम मो मुनाज़िर अहसन, बीएम सुशांति लकड़ा, बीडीएम रंजीता सेठ, एएनएम संजुला कुमारी, सुमित्रा देवी, संजू कुमारी, सरिता कच्यप, दीपा भारती, हेमंत कुमार, दीनदयाल कुमार, एएनएम संजुला कुमारी, सुमित्रा देवी, सीएचओ सरिता कश्यप, फार्मासिस्ट अरुण कुमार सिन्हा ने अहम भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version