ग्रामीणों ने श्रमदान से बनायी एक किलोमीटर लंबी सड़क

डोमचांच प्रखंड के मरियम नगर गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर मिसाल पेश की है़

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:44 PM

कोडरमा. डोमचांच प्रखंड के मरियम नगर गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर मिसाल पेश की है़ जहां पहले केवल एक संकरी पगडंडी थी, अब ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से एक सड़क बन गयी है़ ग्रामीणों की इस पहल से प्रभावित होकर संस्था समर्पण और गूंज ने सभी मेहनतकश परिवारों को एक-एक बोरा कपड़ा और पठन-पाठन सामग्री मुफ्त में प्रदान की़ समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू ने ग्रामीणों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह सामूहिक प्रयास साबित करता है कि जब लोग एकजुट होते हैं, तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता़ इस अवसर पर समर्पण के परियोजना समन्वयक शंकरलाल राणा, मेरियन सोरेन, मनीष लहेरी, ललिन एक्का, तनिष एक्का, झुमरी मरांडी, दीपक किंडो, जूलिया किस्कू, बलासिस केरकेटा, बिरसा कुजूर, लिवास तिर्की, अलक्जेंडर केरकेटा, दाउद असुर आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version