गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सजेगा विशेष दीवान
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी उनके चार साहिबजादों और माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित शहीदी सप्ताह 20 दिसंबर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मनाया जायेगा़
झुमरीतिलैया. सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी उनके चार साहिबजादों और माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित शहीदी सप्ताह 20 दिसंबर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मनाया जायेगा़ गुरुद्वारा के पूर्व सचिव यशपाल सिंह गोल्डन ने बताया कि शहीदी सप्ताह 20 से 28 दिसंबर तक चलेगा़ इसमें प्रतिदिन शाम को विशेष दीवान सजेगा़ दीवान में रहीरास साहिब और आरती के पश्चात संगत और बच्चों द्वारा वीर रस से भरपूर भजन और कविताएं प्रस्तुत की जायेंगी़ इसके अलावा पांच चौपाई साहिब के पाठ और संगत के साथ जपजी साहिब का पाठ किया जायेगा़ प्रत्येक दिन सुबह 8:30 बजे से 9:15 बजे तक नाम सिमरन और साहिबजादों की शहादत के इतिहास पर प्रकाश डाला जायेगा़ कार्यक्रम के अंत में रात 9:30 बजे गुरु का लंगर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालु भाग लेंगे़ पूर्व सचिव गोल्डन ने कहा कि धर्म और मानवता की रक्षा के लिए साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहुति दी़ उन्होंने बताया कि साहिबजादों की शहादत के समय उनकी आयु मात्र 17 वर्ष, 13 वर्ष, 9 वर्ष और 6 वर्ष थी़ इस वीरता के सम्मान में भारत सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया है़ इस शहीदी सप्ताह को लेकर संगत में विशेषकर बच्चों में काफी उत्साह है़ गुरुद्वारा प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस शहीदी सप्ताह में बढ़-चढ़कर भाग लें और साहिबजादों की बलिदानी गाथा से प्रेरणा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है