झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड निवासी 18 वर्षीय राजू मोदी (पिता राजेंद्र प्रसाद वर्णवाल) ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ जिस वक्त घटना हुई घर पर सिर्फ उसका भाई था. उसके माता-पिता बाहर गये हुए हैं. तिलैया पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था़ युवक ने किस वजह से आत्महत्या की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है़
हादसे में वृद्धा घायल, रिम्स रेफर
कोडरमा बाजार. चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज के समीप शुक्रवार को इ-रिक्शा की चपेट में आने से चंदवारा निवासी 60 वर्षीय मालती घायल हो गयी. बताया जाता है कि वृद्ध सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान इ-रिक्शा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है