कोडरमा में चोरी के ट्रकों के पार्ट्स के साथ एक युवक गिरफ्तार, कई सामान बरामद
थाना क्षेत्र से चोरी गये ट्रकों के पार्ट्स को कटिंग कर अलग करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
थाना क्षेत्र से चोरी गये ट्रकों के पार्ट्स को कटिंग कर अलग करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 32 वर्षीय दिलीप प्रसाद (निवासी आजाद मोहल्ला तिलैया) के रूप में हुई है. आरोपी गैस कटर व अन्य चीजों से ट्रकों के इंजन व चेसिस के पार्ट्स को रात में अलग कर रहा था.
इसी दौरान उसे पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से कुछ सामान भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा प्राथमिक मध्य विद्यालय के समीप मैदान में चोरी के ट्रक के पार्ट्स की कटिंग की जा रही है. सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त स्थल पर छापामारी की.
इस दौरान आजाद मोहल्ला निवासी दिलीप प्रसाद द्वारा दो ट्रकों के पार्ट्स को खोलते हुए एवं गैस कटर के माध्यम से काटते हुए पाया गया. इस संबंध में जब पुलिस ने दिलीप प्रसाद से पूछताछ की, तो उसके द्वारा दोनों ट्रकों के पार्ट्स से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया. ऐसे में पुलिस ने चोरी के ट्रक की कटिंग करने के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया.
मौके पर से पुलिस ने दो ट्रकों का इंजन, छह पीस लोहे का रिम, दो पीस डिफेंसर, एक पीस साइलेंसर, पांच पीस कटा हुआ चेसिस का पार्ट्स, दो पीस लोहे का पट्टी, एक पीस लोहे का आरी, चार पीस लोहे का रिंच जब्त किया है. मामले को लेकर तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.