हादसा: कोडरमा में महुआ चुनने के दौरान पेड़ की डाली टूटी, एक बच्चे की मौत, 2 घायल

कोडरमा के डोमचांच में महुआ पेड़ की डाली टूटने से 1 बच्चे की मौत हो गयी है वहीं 2 घायल हो गये हैं. ये बच्चे महुआ चुनने गये हुए थे. घायल बच्चों का इलाज पास के निजी क्लिनिक में चल रहा है

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2022 1:59 PM
an image

Jharkhand news: कोडरमा के डोमचांच थाना अंतर्गत घरबरियाबार के पास महुआ चुनने के दौरान पेड़ की डाली टूट कर गिर जाने से एक बच्चा की मौत हो गयी है जबकि अन्य दो बच्चे घायल हो गए. मृतक की पहचान 11 वर्षीय अजीत कुमार यादव पिता प्रकाश यादव के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में 8 वर्षीय अंकित कुमार पिता प्रकाश यादव एवं 9 वर्षीय कौशल यादव पिता वीरेंद्र यादव के रूप में की गई है. मृतक अजीत व घायल अंकित सगे भाई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: ई-टिकट कालाबाजारी मामले में गिरिडीह से एक आरोपी गिरफ्तार, 4 पर्सनल यूजर ID समेत कई टिकट बरामद

जानकारी के अनुसार, सुबह के समय में बच्चे एक साथ घर से खेलने के लिए निकले थे. खेलने के क्रम में सभी महुआ पेड़ के नीचे महुआ चुनने लगे. इसी दौरान पेड़ की एक टहनी बच्चों के ऊपर ही गिर गई. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग जमा हुए और बच्चे को लेकर सदर अस्पताल, कोडरमा गये. अस्पताल ले जाने के क्रम में अजीत कुमार यादव की मौत हो गयी. वहीं, दोनों का इलाज अस्पताल में किया गया. बच्चे की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Exit mobile version