डोमचांच. कोडरमा-जमुआ मुख्य पथ पर नीरू पहाड़ी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान ऊपर टोला महथाडीह निवासी आनंद कुमार (पिता अशोक राम) के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया़ है
ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
जयनगर. धनबाद गया रेलखंड पर चलकुशा थाना अंतर्गत पोल संख्या 367/12-1 के समीप एक वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान 85 वर्षीय बिहारी महतो (भिखनाडीह थाना चलकुशा) के रूप में हुई. बताया जाता है कि बिहारी महतो को सुनाई नहीं देता है.स्कूल के लिए निकला बालक लापता
झुमरीतिलैया. असनाबाद स्थित अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला 10 वर्षीय रोहित कुमार (पिता रंजीत यादव) लापता हो गया. इस संबंध में परिजनों ने थाना में सनहा दर्ज कराया है. रोहित अपने छोटे भाई मोहित के साथ बुधवार सुबह नौ बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकला था़ रास्ते में उसने मोहित को कहा कि तुम आगे बढ़ो मैं आता हूं. इसके बाद से वह लापता है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है