Loading election data...

मारुति चौक के पास टैंकर ने बाइक सवार को लिया चपेट में, पत्नी की मौत, पति घायल

इससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर डेढ़ घंटे के बाद नवलशाही थाना एसआई अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. इस बीच घायल डेढ़ घंटे तक घटनास्थल पर ही तड़पता रहा. मौके पर देर से पहुंची पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित थाना से पुलिस के डेढ़ घंटे बाद पहुंचने पर ग्रामीण नाराज थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2021 2:07 PM

मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के मारुति चौक के पास शुक्रवार सुबह को हादसा हुआ. यहां सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, गिरिडीह जिला के बुधवाटांड़ निवासी सरफराज मोटरसाइकिल से अपनी गर्भवती पत्नी रकीबा खातून (30 वर्ष) को लेकर तिलैया डॉक्टर के पास दिखाने के लिए निकला था. इसी दौरान नवलशाही थाना क्षेत्र के मारुति चौक के पास एक टैंकर ने ओवरटेक करने में मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया.

इससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर डेढ़ घंटे के बाद नवलशाही थाना एसआई अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. इस बीच घायल डेढ़ घंटे तक घटनास्थल पर ही तड़पता रहा. मौके पर देर से पहुंची पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित थाना से पुलिस के डेढ़ घंटे बाद पहुंचने पर ग्रामीण नाराज थे.

घटना के बाद मौके से भाग रहे टैंकर को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया तथा अपने कब्जे में ले लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन मालिक से मुआवजे की मांग करते हुए पुलिस को शव को उठाने से भी रोक दिया. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, जिला परिषद की प्रधान शालिनी गुप्ता, समाजसेवी महावीर यादव, गुड्डू यादव,

Next Article

Exit mobile version