यौन शोषण के आरोपी गिरफ्तार
नवलशाही थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी जरीडीह थाना जमुआ जिला गिरिडीह निवासी विक्रम गोस्वामी को नवलशाही पुलिस ने 12 घंटा के अंदर देवघर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़
मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी जरीडीह थाना जमुआ जिला गिरिडीह निवासी विक्रम गोस्वामी को नवलशाही पुलिस ने 12 घंटा के अंदर देवघर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ मामले को लेकर पीड़िता ने कोडरमा एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी थीं. पीड़िता ने बताया कि विक्रम पिछले छह माह से उसका यौन शोषण कर रहा था. सोमवार को जब उसके माता-पिता बाहर गये थे, तब आरोपी ने उसके घर में घुस कर उसके साथ दुष्कर्म किया. लोगों के आने की भनक लगते ही वह भाग निकला.
झूला से गिरकर छात्र घायल
डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाब रोड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोमचांच में झूला झूलने के दौरान सातवीं कक्षा का छात्र गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान पांडेयबागी डोमचांच निवासी 12 वर्षीय मो शाहिल (पिता मो कमरान) के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक स्कूल के लंच ब्रेक में बच्चे झूला झूल रहे थे. इसी दौरान मो शाहिल गिर गया, जिससे उसका हाथ टूट गया. घायल छात्र को लेकर शिक्षक रेफरल अस्पताल पहुंचे. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है