जयनगर. प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों पर हो रहे अवैध उत्खनन और बालू की कालाबाजारी से संबंधित रिपोर्ट प्रभात खबर के 22 नवंबर के अंक में प्रकाशित होने के बाद अंचल प्रशासन हरकत में दिखा़ मंगलवार के सीओ सारांश जैन व थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से करियावां, बराकर नदी घाट पर छापामारी कर अवैध उत्खनन में लगे एक जेसीबी और दो टैक्टर को जब्त किया़ हालांकि, इस दौरान कई ट्रैक्टर वाले अपना ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहे अंचल प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद विभिन्न घाटों पर इस कारोबार में लगे लोगों के बीच हड़कंप मच गया है़ सीओ श्री जैन ने बताया कि अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी, बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जायेगा़ उल्लेखनीय है कि इस अवैध कारोबार से सरकार को लाखों रुपये की राजस्व की क्षति हो रही थी़ लोग अवैध कार्य में स्थानीय पुलिस प्रशासन की भूमिका से भी इंकार नहीं कर रहे थे़ पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहा था़ अवैध कार्य को लेकर प्रभात खबर ने मुद्दा उठाया तो प्रशासन ने अब कार्रवाई की़ हालांकि, अभी भी कई घाट ऐसे है जहां यह कारोबार चल रहा है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है