जयनगर. धनबाद-गया रेलखंड पर परसाबाद स्टेशन व परसाबाद फाटक के समीप से हजारीबाग रोड रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लोगों को रेल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया़ अधिकारियों ने कहा कि रेलवे फाटक बंद हो तो रेलवे लाइन पार न करे़ं रेलवे लाइन के अगल-बगल अपने मवेशियों को नहीं आने दें. रेल परिसर में कचरा न फेंके और स्वच्छता का ध्यान रखे. जो व्यक्ति कचरा फेंकते पकड़ा जायेगा उस पर कार्रवाई होगी. अधिकारियों ने कहा कि जब ट्रेन पार कर रही हो तो उस पर पत्थरबाजी न करें. रेल संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाये़ं सफर के दौरान यदि कोई परेशानी हो तो 139 पर मदद के लिए संपर्क करे़ं चलती ट्रेन से उतरने और उस पर चढ़ने की कोशिश न करें. बेटिकट यात्रा न करे़ं स्टेशन पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करे़ं इस अवसर पर हजारीबाग रोड़ के आरपीएफ उप निरीक्षक लखनदेव सिंह, नारायण राय, अनिल कुमार रजक, अरुण कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे़
रेलवे फाटक पर सुबह-शाम रोज लगता है जाम
जयनगर. परसाबाद बाजार और उसके आसपास के लोग इन दिनों रेलवे फाटक के पास प्रतिदिन सुबह और शाम में लगने वाले जाम से परेशान है़ं इस दिशा में सुधार का कोई प्रयास भी नहीं हो रहा है. जाम के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. वे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं. यह मुख्यमार्ग कोडरमा प्रखंड के मरकच्चो, चलकुशा प्रखंड के दुमदुमा सहित हजारीबाग जिला मुख्यालय से जुड़ा है़ स्थानीय लोगों ने प्रशासन से समस्या की समाधान की मांग की है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है