सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई
शहर के बाइपास रोड में सर्विस लेन पर अतिक्रमण कर मोटर गैराज चलाने वालों व अन्य के विरुद्ध सोमवार को कार्रवाई की गयी.
झुमरीतिलैया. शहर के बाइपास रोड में सर्विस लेन पर अतिक्रमण कर मोटर गैराज चलाने वालों व अन्य के विरुद्ध सोमवार को कार्रवाई की गयी. एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने गायत्री मंदिर से लेकर महाराणा प्रताप चौक व सर्विस लेन में अतिक्रमण कर वाहन खड़ा करने वालों, गुमटी संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की़ इस दौरान जहां करीब 10 वाहनों पर ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया. वहीं कुछ सामान भी जब्त किया गया़ साथ ही गुमटियों व अवैध संरचना को हटाया गया़ एसडीओ ने कहा कि सर्विस लेन को पूरी तरह खाली रखें, ताकि आम लोगों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके़ उन्होंने कुछ वाहनों चालकों से दोबारा सर्विस लेन में गाड़ी पार्क नहीं करने काे लेकर बांड भरवाया. एसडीओ ने बताया कि इस तरह का जांच अभियान आगे भी जारी रहेगी. अभियान में डीटीओ विजय कुमार सोनी, नगर प्रशासक झुमरीतिलैया अंकित गुप्ता, नगर पंचायत कोडरमा के प्रशासक शंभु कुश्वाहा, सफाई निरीक्षक राजू राम, बलराम यादव, दुलारचंद्र यादव समेत कई कर्मी मौजूद थे़ ज्ञात हो कि बरही से कोडरमा तक बने फोरलेन व इसके सर्विस लेन में अतिक्रमण की वजह से आये दिन लोगों को परेशानी होती है़ खासकर सर्विस लेन में अतिक्रमण की वजह से शहर के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है