सतगावां. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पुनर्बहाल पोषण सखियों के बीच जिप सदस्य नीतू कुमारी, बीडीओ सह सीडीपीओ ओमप्रकाश बड़ाइक, प्रमुख ललिता देवी, उपप्रमुख मनोज निराला व बीस सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र बांटा गया. मौके पर नीतू कुमारी ने कहा कि जिस मकसद से आपका चयन किया गया है. आप अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करके दिखायें. वहीं बीडीओ सह सीडीपीओ ने नव चयनित पोषण सखी को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन करने की बात कही. कार्यक्रम को प्रमुख ललिता देवी, उपप्रमुख मनोज निराला व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह ने भी संबोधित किया़ कार्यक्रम के दौरान 75 पोषण सखी सह अतिरिक्त सेविकाओं को नियुक्त पत्र दिया गया़ इस अवसर पर पोषण सखी सुलेखा कुमारी, इंदु कुमारी, पम्मी कुमारी, ललिता कुमारी, अन्नू कुमारी, राफत जहां, कंचन कुमारी, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, सरिता कुमारी, नीलम कुमारी, विनिता कुमारी, कुसुम कुमारी, किरण कुमारी, शीला देवी, महिला पर्यवेक्षक मीणा केसरी, लिपिक सह टंकण भरत किशोर महतो व अन्य कर्मी मौजूद थे़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है