14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रशासन की तैयारी अब मतगणना को लेकर शुरू हो गयी है़ निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने सोमवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव लड़नेवाले सभी प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

कोडरमा. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रशासन की तैयारी अब मतगणना को लेकर शुरू हो गयी है़ निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने सोमवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव लड़नेवाले सभी प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सबसे पहले प्राधिकृत प्रतिनिधियों को मतगणना से संबंधित जानकारी दी़ साथ ही उन्हें मतगणना का स्थान, वज्रगृह का स्थान व खुलने का समय, पोस्टल बैलेट वज्रगृह का स्थान व खुलने का समय तथा मतगणना अभिकर्ता की प्रतिनियुक्ति को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया़ उन्होंने सभी प्रत्याशियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं से मतगणना अभिकर्ताओं की सूची स्वयं या निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराने की बात कही़ इसके अलावा सभी प्रत्याशियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं को जानकारी दी गयी कि निर्वाचन से संबंधित आदर्श आचार संहिता अभी लागू है़ ऐसे में जो पूर्व में दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उनका पालन करना सुनिश्चित करें. वर्तमान में जिला नियंत्रण कक्ष और 1950 केंद्र कार्यरत है़ अभ्यर्थी मतगणना दिवस के 72 घंटे पूर्व मतगणना के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी/सूचना उक्त केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं. बैठक में कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे़

मतगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

इधर, विधानसभा चुनाव को लेकर 23 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर सोमवार को प्रतिनियुक्त मतगणना सुपरवाइजरों, मतगणना सहायकों व माइक्रो आब्जर्वरों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण बागीटांड़ स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में दिया गया़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार कोडरमा विधानसभा के लिए डाले गये मतों के मतगणना के लिए वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह डीडीसी ऋतुराज व रिटर्निंग पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण संपन्न हुआ़ मौके पर डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि सभी मतगणना कर्मी ठीक से प्रशिक्षण लें, ताकि त्रुटि रहित मतगणना का परिणाम समय पर घोषित की जा सके़ मास्टर ट्रेनर अश्विनी तिवारी, मनोज चौरसिया, नरेश यादव, उमेश सिन्हा, सत्यजीत हिमवान, रविकांत रवि, अरुण मिश्र, दिलीप वर्णवाल, संजय सुमन, राजेश्वर पांडेय, अजीत आजाद व चंद्रशेखर सिंह ने सभी प्रतिनियुक्त मतगणना पदाधिकारी और कर्मियों को मतगणना से जुड़े तथ्यों को विस्तार से बताया़ प्रशिक्षण सहायक प्रशिक्षण पदाधिकारी सन्नी दयाल शर्मा व व्यवस्था प्रभारी प्रेम मेहता की देखरेख में हुआ़

सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना

प्रशिक्षण में डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि सभी कर्मी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, ताकि मतगणना त्रुटिरहित हो और परिणाम समय पर घोषित किये जा सके़ उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की गिनती अभ्यर्थियों या उनके चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में की जायेगी़ इसके 30 मिनट बाद ईवीएम से मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी़ मतगणना के दौरान सीयू (कंट्रोल यूनिट) के टोटल बटन और 17सी मतपत्र लेखा का मिलान सुनिश्चित करना अनिवार्य है़

22 राउंड में होगी मतगणना

पदाधिकारी ने बताया कि कोडरमा विधानसभा के 429 बूथों की मतगणना के लिए 27 टेबल लगाये गये हैं, जिनमें 20 टेबल इवीएम मतगणना के लिए हैं. कुल 22 राउंड में मतगणना होगी, जिसके लिए 150 कर्मियों को रिजर्व सहित तैनात किया गया है़ मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. मतगणना खत्म के बाद रैंडमली पांच वीवीपीएटी की पर्चियों की गिनती की जायेगी़ प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सुदीप सहाय ने डाक मतपत्रों और इवीएम की गणना से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें