ग्रिजली विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए नामांकन शुरू

ग्रिजली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में आने वाले शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है़

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:56 PM

कोडरमा. ग्रिजली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में आने वाले शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता व प्राचार्या अंजना कुमारी ने इसकी जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को नर्सरी से नवमी कक्षा तक के छात्रों के लिए प्रथम बेसलाइन चेक का आयोजन विद्यालय परिसर में किया जायेगा़ इसके अलावा समय-समय पर बेसलाइन चेक का आयोजन होगा़ इसकी तिथि की जानकारी विद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से दी जायेगी़ इच्छुक अभिवावक विद्यालय के वेबसाइट, विद्यालय कार्यालय और उजाला कॉम्प्लेक्स झुमरीतिलैया स्थित मुख्य कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड या प्राप्त करके नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है़ं इसके अलावा विद्यालय के मोबाइल नंबर 6200569264, 9153875724 व 7070098751 पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए बरही, झुमरीतिलैया, तुर्कबाद व कोडरमा से बस सुविधा भी उपलब्ध है़ छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास के साथ आइआइटी, मेडिकल, एनडीए, नेशनल ओलंपियाड जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाता है़ साथ ही विद्यालय के स्टूडेंट सर्विस सेल द्वारा छात्रों को कैरियर संबंधित मार्गदर्शन भी दिया जाता है़ इस अवसर पर प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बी डी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, सीसीए संयोजक राजीव रंजन सिंह, स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर अमित कुमार दास आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version