9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनायें : प्राचार्य

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया़

कोडरमा. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ वहीं रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी रांची और मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में हुए अंतर विद्यालय वाचन व क्विज का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य शैलेंद्र कुमार व निदेशिका संगीता शर्मा ने की. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार न केवल युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए, बल्कि राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी मार्गदर्शक हैं. विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और आत्मनिर्भर व जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लें. वहीं निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों में वह शक्ति है, जो किसी भी व्यक्ति को सफलता के मार्ग पर ले जा सकती है. उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों को आत्मसात कर ही हम समाज और राष्ट्र को सशक्त बना सकते हैं. वाचन प्रतियोगिता के ग्रुप एक जो की कक्षा पंचम से सप्तम तक आयोजित की गयी थी उसमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सौम्यादित्य सरकार प्रथम, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की आद्या कुमारी राकेश द्वितीय, डीएवी पब्लिक स्कूल की खुशी तिवारी तृतीय स्थान पर रहे़ ग्रुप दो जो की कक्षा अष्ठम से दशम तक आयोजित की गयी थी, उसमें डीएवी पब्लिक स्कूल की दिव्या राणा प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल की निहारिका यादव द्वितीय व मॉडर्न पब्लिक स्कूल की सोनम शर्मा तृतीया स्थान पर रहे़ क्विज के ग्रुप एक में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के दुर्गेश वैभव प्रथम, डीएवी की साक्षी राज द्वितीय, डीएवी की इशू तृतीय स्थान पर रहे़ वहीं ग्रुप दो में कैलाश राय विद्या मंदिर के अंकित कुमार प्रथम, डीएवी के उदय शंकर यादव द्वितीय तथा मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नमन कुमार तृतीय स्थान पर रहे़ वहीं विद्यालय में अंतर सदन अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जागृति जैन न्यूटन हाउस प्रथम, शिवम सलूजा आइंस्टीन हाउस द्वितीय एवं सैनव कृष्णा भाभा हाउस तृतीय स्थान पर रहे़ वहीं मॉडर्न किड्स पैराडाइस के छात्रों के लिए ऑनलाइन माध्यम से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यालय के छात्र स्वामी विवेकानंद के परिवेश में उपस्थित हुए और अपनी प्रस्तुति दी़ संचालन शिक्षक कृष्णा कांत मिश्रा ने किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें