21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें

प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह कोडरमा पहुंचे़

कोडरमा. लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह मंगलवार को कोडरमा पहुंचे़ यहां समाहरणालय स्थित सभागार में कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक की़ बैठक में मौजूद डीसी मेघा भारद्वाज ने सभी कोषांग द्वारा की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी़ इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों को व्यवस्थित तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया़ उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन को लेकर दिशा-निर्देश दिया. कहा कि सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. बैठक के दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य के लिए उपलब्ध इवीएम व वीवीपैट की संख्या, सी-विजिल, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, एफएसटी, वीएसटी व वीवीटी की संख्या की जानकारी ली़ इसके अलावा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को वोटर इनफॉर्मेशन स्लिप का वितरण जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया़ इससे पहले सामान्य प्रेक्षक ने डोमचांच व कोडरमा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली़ इसके अलावा उन्होंने मॉक पोल की व्यवस्था की जानकारी ली़ सभी संबंधित अधिकारियों को कम्युनिकेशन को बेहतर रखने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में मशीनरी का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है, इसलिए सभी मशीनरी को सुव्यवस्थित रखें डिस्पैच सेंटर व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली़ मौके पर एसपी अनुदीप सिंह, डीडीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीपीआरओ रवि कुमार, डीएसओ अविनाश पुरेंदु व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें