विनोद के समर्थन में अंबा ने किया रोड शो

गुरुवार की देर शाम रोड शो किया़

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 1:58 PM

डोमचांच. कोडरमा से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन में बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने गुरुवार की देर शाम यहां रोड शो किया़ अंबा सबसे पहले शहीद स्मारक पहुंची़ यहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी़ इसके बाद रोड शो करते हुए डोमचांच ढाब रोड, बाजार रोड व टैक्सी स्टैंड पहुंची, जहां एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी मतदाता आने वाले चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह को वोट दें. क्षेत्र के ढिबरा, पत्थर, क्रशर व्यवसाय को पुनः स्थापित करने व रोजी रोटी की समस्या को दूर करने के लिए विनोद सिंह जैसा ईमानदार सांसद होना चाहिए़ मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू, माले राज्य कमेटी की हेड दिव्या भगत, बीस सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, राजद महासचिव रोहित मेहता, राजद प्रदेश युवा महासचिव प्रदीप यादव, राजद नेता मनोज रजक, प्रदीप सिंह, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार, महाप्रसाद गोस्वामी, शैलेंद्र सिंह, प्रदीप चौधरी, मन्ना राम, तेजन राम, परवेज खान, मो़ सलीम अंसारी, तैयब अंसारी, आदर्श पासवान, प्रदीप चौधरी, संतोष राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version