पिता की डांट से गुस्सा होकर दिल्ली भागा नाबालिग लौटा

पिता की डांट से गुस्सा होकर दिल्ली भागा नाबालिग लौटा

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2020 5:21 AM

कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र के भादोडीह से गत दिन अचानक लापता हुआ 15 वर्षीय बालक सकुशल वापस घर आ गया है. बालक की घर वापसी पर परिवार में खुशी का माहौल है. बालक ने चाइल्डलाइन की टीम सदस्य पिंकी देवी को अपने बयान में बताया कि पिता की छोटी सी डांट पर मुझे गुस्सा आ गया और मैं गुस्से से बिना बताये घर से निकल गया. इसके बाद कोडरमा स्टेशन से एक स्टाफ ट्रेन में बैठ कर पहले गया चला गया, फिर वहां से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली चला गया.

वहां मैं सड़क किनारे बैठा हुआ था तभी कोई सज्जन आये और पूछताछ की. उन्होंने मुझे मार्गदर्शन किया और खाने-पीने के लिए पैसे भी दिये. उन्हीं के मार्गदर्शन पर मैं 9 नंबर प्लेटफॉर्म गया और फिर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बैठ कर वापस कोडरमा पहुंच गया. बच्चे ने बताया कि मम्मी-पापा आज तक नहीं डांटे हैं. वे दोनों मुझे काफी प्यार करते हैं.

उस दिन मैं मोबाइल में गेम खेल रहा था तो पापा ने देख लिया फिर पहली बार मुझे उन्होंने डांटा तब मैं समझ नहीं पाया कि मेरे पापा मेरे बेहतर भविष्य के लिए ही डांटे हैं. चाइल्डलाइन ने बच्चे के बयान को बुधवार को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया एवं वीडियो कॉल के माध्यम से बच्चे से बात करायी, जहां सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष रूपा सामंता, सदस्य प्रवीण कुमार सिन्हा ने बच्चे से बात करते हुए उचित काउंसलिंग की.

इधर, थाना प्रभारी आरएन ठाकुर व सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रवीण कुमार सिन्हा ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को डांटने से बेहतर है प्यार से समझा कर सही मार्ग पर लाना. उन्होंने बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने की सलाह दी है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version