21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2024 में केंद्र और राज्य दोनों जगह बनेगी भाजपा की सरकार : अन्नपूर्णा देवी

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र में मोदी के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है़ आने वाले समय में भारत विकसित श्रेणी में अग्रणी होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर लोगों को नमो एप के माध्यम से जोड़ें

डोमचांच: नगर पंचायत क्षेत्र स्थित बैजनाथ प्रसाद स्नेही बीएड कॉलेज में शुक्रवार को भाजपा डोमचांच ग्रामीण, नगर व नवलशाही मंडल का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डॉ नीरा यादव मौजूद थीं. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 2024 में केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार बनने जा रही है. अबकी बार भाजपा चार सौ पार करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार हर मोर्चे पर फेल है. हेमंत सरकार झारखंड को लूटने में लगी है.

केंद्र में मोदी के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है़ आने वाले समय में भारत विकसित श्रेणी में अग्रणी होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर लोगों को नमो एप के माध्यम से जोड़ें और अपनी समस्या को सीधे मोदी सरकार से जोड़ने का मौका दें. विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि जब से राज्य में हेमंत की सरकार बनी है, तब से कोडरमा का मुख्य रोजगार ढिबरा, पत्थर, क्रशर पूरी तरह चौपट हो गया है. हमने कई बार विधानसभा में कोडरमा की समस्या को लेकर आवाज उठायी, लेकिन कोडरमा को दरकिनार किया गया.

Also Read: कोडरमा संसदीय क्षेत्र से अन्नपूर्णा देवी की स्थिति मजबूत, इंडिया में कांग्रेस-झामुमो संग वाम का कोण

राज्य सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कोडरमा को जनता जाग चुकी है, 2024 के चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंका जायेगा. मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद मेहता, समाजसेवी महावीर यादव, जिलाध्यक्ष नीतीश चंद्रवंशी, वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिवलाल सिंह, शिवेंद्र नारायण, अशोक मेहता, प्रो़ हिमांशु कुमार, इंजीनियर प्रेमांशु कुमार, परमेश्वर यादव, महेन्द्र यादव, सुभाष कुमार, विजय साव, विनय मोदी, शक्ति सिंह, कंचन सिंह, सुजीत मेहता, प्रिंस कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, आनंद सिंह, पंसस विजय सिंह, रंजित राणा, शिवशंकर यादव, राजकुमार पासवान, युवा नेता संजय मेहता व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें