अन्नपूर्णा देवी बोली- चंपाई सोरेन सरकार का बजट ख्याली पुलाव
कोडरमा : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार के बजट को ख्याली पुलाव और ठगी का दस्तावेज बताया है़ उन्होंने कहा कि मौजूदा चंपाई सरकार भी हेमंत सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है और जनता को कागजों पर विकास दिखा कर असल में सत्ताधारी […]
कोडरमा : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार के बजट को ख्याली पुलाव और ठगी का दस्तावेज बताया है़ उन्होंने कहा कि मौजूदा चंपाई सरकार भी हेमंत सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है और जनता को कागजों पर विकास दिखा कर असल में सत्ताधारी कुनबे का विकास कर रही है़ उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के बजट की बमुश्किल 50 फीसदी राशि खर्च की हो, उसके द्वारा बजट आवंटन में 10 प्रतिशत की वृद्धि एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं.
बजट आवंटन को देख कर स्पष्ट हो जाता है कि इसमें रोजगार सृजन की संभावनाएं शून्य हैं और आधारभूत संरचना के विस्तार और विकास की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती़ बजट में सरकार को सबसे ज्यादा आय कर राजस्व से दिखायी गयी है, जबकि मौजूदा सत्ताधारी जमात सरकारी राजस्व का रास्ता बंद करने और समानांतर सिस्टम विकसित कर निजी राजस्व बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध है.
उन्होंने कहा कि आसन्न चुनावों को देखते हुए बिजली बिल और कर्ज माफी जैसे लुभावने वादे किये गये हैं, लेकिन इनका ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए पूरे यकीन के साथ कहा जा सकता है कि इनका एक भी वादा पूरा होने वाला नहीं है़ उन्होंने कहा कि कुल मिला कर झारखंड सरकार का आज पेश हुआ बजट धोखे, झूठ और लूट का दस्तावेज है़ इस बजट ने जनता में इस सरकार के प्रति व्याप्त निराशा भाव और बढ़ा दिया है.