14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्नपूर्णा देवी दो को करेंगी नामांकन

चाराडीह स्थित आवास पर बैठक हुई़

कोडरमा . भाजपा विधानसभा कोर कमेटी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवास पर हुई़ बैठक में मुख्य रूप से विधायक सह कोडरमा विधानसभा क्षेत्र संयोजक डॉ नीरा यादव उपस्थित थी़ं डॉ नीरा ने कहा कि कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी दो मई को दिन के 11 बजे गिरिडीह में नामांकन करेगी. नामांकन के बाद वहां के सर्कस मैदान में आमसभा होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व अन्य नेता उपस्थित रहेंगे़ कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक कार्यकर्ता नामांकन में जायें, इसके लिए बैठक में रणनीति बनायी गयी. जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि एक मई को सतगावां के बासोडीह बाजार में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की सभा होगी़ बैठक में इसकी तैयारी पर चर्चा की गयी. मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि दो मई को अन्नपूर्णा देवी के नामांकन की तैयारी के लिए आप पंचायत संयोजक, सह संयोजक एवं बूथ अध्यक्षों की सूची बनायें. हर पंचायत और बूथ से कार्यकर्ता नामांकन के दिन गिरिडीह चलें एवं तीन मई को सभी मंडलों में चुनाव के लिए कार्यालय खोला जाये. अध्यक्षता विधायक डॉ नीरा यादव ने की. संचालन जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने किया़ बैठक में कोडरमा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विनय सिंह, विधानसभा सह संयोजक रामनाथ सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि मोदी, विजय साव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश राम, वीरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री राजकुमार यादव, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, वीरेंद्र मेहता, राजकुमार यादव, सुधीर यादव, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, रामचंद्र राम, मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, नरेंद्र पाल, विजय यादव, मुकेश कुमार, सुरेंद्र यादव, महेश वर्मा, जयशंकर प्रसाद, राजेश सिन्हा, द्वारिका राणा, रामदेव मोदी, विजय राणा सहित अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें