कोडरमा. कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले चाराडीह स्थित अपने आवास से राधा कृष्ण मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना कर राधा रानी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह दुर्गा मंदिर भी पहुंची और माता का आशीर्वाद लिया. साथ ही चाराडीह स्थित अपने पति पूर्व मंत्री स्व रमेश प्रसाद यादव के समाधि स्थल पर पहुंची और उन्हें श्रद्धांजलि दी. अपने नामांकन को लेकर अन्नपूर्णा देवी उत्साहित दिखीं. उन्होंने कोडरमा की जनता का आभार जताया और एक बार फिर से उन्हें आशीर्वाद देने का अनुरोध किया. बातचीत में अन्नपूर्णा ने कहा कि उन्हें कोडरमा की जनता का भरपूर प्यार और स्नेह मिल रहा है और उनकी जीत तय है. पीएम मोदी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए लोग फिर से भाजपा को वोट देंगे और भाजपा निश्चित रूप से 400 के आंकड़े को पार करेगी. अन्नपूर्णा देवी नामांकन के लिए जाने के दौरान जगह-जगह रुकी, जहां उनका स्वागत किया गया़ मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र संयाेजक रामचंद्र सिंह, भैया अभिमन्यु प्रसाद, रमेश सिंह, विकास प्रीतम, नितेश चंद्रवंशी, राजकुमार यादव, चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नू, देवनारायण मोदी, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, डॉ नरेश पंडित, बालमुकुंद सिंह, जगदीश सलूजा, प्रकाश राम, वीरेंद्र सिंह, गौरख नाथ सिंह, रवि मोदी, शशिभूषण प्रसाद, पंकज वर्णवाल आदि मौजूद थे़ मतदान केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश जयनगर. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड मुख्यालय सभागार में समीक्षा बैठक हुई़ अध्यक्षता बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी गौतम कुमार ने की. मौके पर मुख्य रूप से जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी मौजूद थे़ उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, बीएलओ व पर्यवेक्षक से मतदान केंद्र के रूट चार्ट की जानकारी ली. बैठक के पूर्व पदाधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों, क्लस्टर व इंटरमीडिएट स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया़ उन्होंने सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया़ मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, बीएलओ, पर्यवेक्षक आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है