रोटरी क्लब के नये अध्यक्ष व टीम की घोषणा
पानी टंकी रोड स्थित रोटरी क्लब सभागार में क्लब के सत्र 2025- 26 की टीम की घोषणा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया़
कोडरमा. पानी टंकी रोड स्थित रोटरी क्लब सभागार में क्लब के सत्र 2025- 26 की टीम की घोषणा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस दौरान चुनाव प्रभारी सह पूर्व अध्यक्ष कैलाश चौधरी व सह चुनाव प्रभारी पूर्व अध्यक्ष रितु सेठ मौजूद थे. मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केडिया ने कहा कि रोटरी कोडरमा नि:स्वार्थ भाव से सेवा का कार्य करता है. पूरे देश के रोटरी क्लब में एक वर्ष पूर्व ही समाज सेवा के कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाती है, जिसके लिए पूर्व में ही अध्यक्ष सचिव का चयन कर लिया जाता है, जिससे वह अपने सत्र में सेवा कार्यों की योजना बना सके़ सत्र 25- 26 के अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए कहा कि आनेवाले सत्र में रोटरी कोडरमा समाज सेवा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करेगा. वहीं सर्वसम्मति से सत्र 26- 27 के लिए अध्यक्ष नवीन आर्य को चुना गया़ इन्हें वर्तमान अध्यक्ष अमित कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया़ नवीन आर्य ने कहा कि वह अपने सत्र में रोटरी कोडरमा को बुलंदी तक पहुंचायेंगे. इस अवसर पर इससे पूर्व सत्र 24 -25 के अध्यक्ष अमित कुमार ने सभी रोटेरियन का स्वागत किया़ सचिव प्रवीण मोदी, असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र मोदी, सुरेश जैन, महेश दारूका, कुमार पुजारा, जय कुमार गंगवाल, अजय अग्रवाल, विकास सेठ, कमल सेठी, सुरेश सेठी, सुनीता पांडेय, वीरू यादव, सिमरनजीत सिंह, संजीव अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, शिल्पी गुप्ता, आरती आर्य, शैलेश दारूका, आशीष खेतान, प्रतिक पांड्या, आशीष छाबड़ा, गौरांग पुजारा, विपुल बगड़िया व पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने सत्र 25- 26 के लिए चयनित टीम के सदस्यों को बधाई दी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है