झुमरीतिलैया. सामंतो काली महिला मंडल का वार्षिक उत्सव शुक्रवार को सामंतो काली मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ़ शोभायात्रा झंडा चौक, स्टेशन रोड, अड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप, स्टेशन काली मंदिर और रांची-पटना रोड होते हुए सामंतो काली मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई़ उत्सव के दौरान सुसज्जित वाहन में मां काली की पूजा-अर्चना और आरती सरोजनी सिंह ने की़ इसके बाद राजा चौरसिया ने गणेश वंदना के साथ भजनों की शुरुआत की़ भजन संध्या में विभिन्न गायक-गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया़ आराधना सिंह ने गणपति जी को प्रथम मनाना है गाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया़ मीना पांडेय ने मेरे सिर पर रख दो मैया अपने दोनों हाथ गाकर भक्तों का मन मोह लिया़ इंदु यादव ने मैया तू तारती है, किस्मत संवारती है जैसे भजनों से समां बांध दिया़ भव्य शोभायात्रा और पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया़ शनिवार से सवा 36 घंटे की अखंड जोत और भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा़ इसे लेकर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है़ कार्यक्रम में जसवीर कालरा, प्रतिमा सिंह, पुष्पा सिंह, सुनीता लाल, मुन्नी बर्णवाल, पूनम सेठ, मीना पांडेय, पूनम बर्णवाल, सावित्री तिवारी, सीमा बर्णवाल, आरती मोदी, किरण चुल्लू, विभा बर्णवाल, सीमा वर्णवाल, सावित्री तिवारी, मालती देवी, रेखा देवी, सोनी सिंह, रीता देवी, विभा वर्णवाल सहित कई श्रद्धालु भक्त शामिल थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है