कोडरमा. रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज का 21वां वार्षिकोत्सव शिववाटिका में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. इसकी शुरुआता निदेशक डॉ विशाल कुमार, उप निदेशक प्रो सरबजीत राय, आरपीआई के प्राचार्य डॉ गौरव कुमार व पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अवध्या प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से की. शीतल, अविनाश, स्नेहा, प्राची, विवेक, विशाल, निशा व ग्रुप, इसरत व ग्रुप, सुनैना दुलारी ग्रुप, प्रेम, सुम्बुल ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. वार्षिकोत्सव के दौरान वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. रामगोविंद प्रीमियर लिग टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता आरजीसी लायंस को ट्रॉफी व मेडल दिया गया. इसके अलावा कबड्डी, बॉलीबॉल, बेडमिंटन, कैरम, चेस व एथलेटिक्स के विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. फैक्ल्टी ऑफ द इयर का अवार्ड प्रो सितेश आनंद इंसपिरिशन ऑफ द इयर का अवार्ड प्रो सुधीर कुमार और बेस्ट स्टूडेंट अफेयर्स मैनेजमेंट का अवार्ड प्रो आलोक कुमार को दिया गया. वर्ष 2023-24 में कॉलेज टॉपर रहे छात्र छात्राओं को भी ट्रॉफी, मेडल, प्रशस्ति पत्र व सम्मान राशि भेंट की गयी. बीटेक प्रोग्राम में जयंती कुमारी, बादल सिंह, सोनू कुमार ठाकुर, नीतीश कुमार वर्मा, आरपीआइ के डिप्लोमा प्रोग्राम में अलका भारती, स्नेहा कुमारी, उत्सव कुमार, कॉलेज टॉपर्स के रूप में सम्मानित किये गये. बीटेक की छात्रा समा परवीन ने अपने हाथों से संस्था के चेयरमैन डाॅ रवींद्र कुमार का स्कैच बनाकर उन्हें भेंट किया. कार्यक्रम का संचालन रांची आरजे राशि ने किया. इस अवसर पर प्रो पुरुषोत्तम कुमार, प्रो शिशिर कुमार झा, प्रो सितेश आनंद, प्रो रजनी रमन, प्रोे शहबाज अंसारी, प्रो आलोक कुमार, प्रो नेहा लकड़ा, प्रो विवेक कुमार, एकाउंटेंट सौरव कुमार, प्रवीण कुमार, गुड्डू कुमार सिंह, सन्नी कुमार, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है