मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के परतिया सिंगा जंगल में गत पांच फरवरी को एक व्यक्ति की हत्या कर शव फेंक देने के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है़ आरोपी की पहचान 52 वर्षीय असगर अंसारी उर्फ गारो दा (पिता गनी मियां) के रूप में की गयी, जो निमाडीह, थाना धनवार घोडथम्बा (ओपी) गिरिडीह का रहने वाला है. आरोपी के विरुद्ध डोमचांच, धनवार, जमुआ सहित अन्य थाना में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. पूरे मामले की जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी है़ पुलिस के अनुसार, पांच फरवरी 2024 को नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला था़ छह फरवरी को मृतक की पहचान शकुर मियां, निवासी निमाडीह, थाना धनवार, जिला गिरिडीह के रूप में हुई थी़ उस समय मृतक के पुत्र सुलतान अंसारी ने हत्या कर पिता के शव को छिपाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. अनुसंधान के क्रम में कांड में द्वारिका तुरी व मृतक के पुत्र समसुल अंसारी की भूमिका सामने आयी थी़ इन दोनों को 10 फरवरी को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है़ दोनों अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अप्राथमिकी अभियुक्त असगर अंसारी उर्फ गारो दा के संलिप्त रहने की बात बतायी थी़ सूचना पर 18 अप्रैल को असगर को गिरफ्तार किया गया़ असगर पर डोमचांच थाना कांड संख्या 133/21, 154/21, देवरी थाना कांड संख्या 179/08, धनवार थाना कांड संख्या 235/10, 124/01, 107/01, 72/10, जमुआ थाना कांड संख्या 179/08, 30/08, बिरनी थाना कांड संख्या 48/01 पहले से दर्ज है़ छापामारी दल में नवलशाही थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रवि प्रकाश पंडित, मदन कुमार मिश्रा व पुलिस बल के जवान शामिल थे़
BREAKING NEWS
हत्या के मामले में एक और अपराधी गिरफ्तार
एक व्यक्ति की हत्या कर शव फेंक देने का मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement