जयनगर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
सीओ सारांश जैन और थाना प्रभारी बबलू सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को जयनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानों को हटाया गया, ताकि सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बने.
जयनगर. सीओ सारांश जैन और थाना प्रभारी बबलू सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को जयनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानों को हटाया गया, ताकि सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बने. सीओ ने पेट्रोल बेचने वाले दुकानदारों को अवैध रूप से पेट्रोल बेचते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्होंने लोगों से कहा कि रामनवमी पर्व के मद्देनजर घरों की छत पर अगर ईंट-पत्थर हो तो उसे शीघ्र हटा दें. साथ ही साथ गली मोहल्ले में भी अगर गंदगी हो तो उसे साफ कर दें. उल्लेखनीय है कि जयनगर थाना मोड़ के समीप से पेठियाबागी तक प्रतिदिन वाहनों की आवाजाही होती है. ऐसे में दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान लगाने से रास्ता संकीर्ण हो जाता है. एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल पाता है.
हाथियों के दहशत से मुक्ति दिलाने की मांग
जयनगर. सतडीहा के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश यादव ने जिला प्रशासन और वन विभाग से सतडीहा व आसपास के ग्रामीणों को हाथियों के दहशत से मुक्ति दिलाने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष हाथियों का झुंड बराकर नदी के पास के जंगल से परसाबाद, कटिया, गडगी, सतडीहा, लतवेधवा, आरामुरगो आदि गांवों में आ धमकता है और फसलों को बर्बाद कर देता है. गत दिनों तीन हाथियों ने लतवेधवा, आरा मुरगो व करनो सरनो गांव में लगी फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
