पड़ रही है कड़ाके की ठंड, अब तक नहीं हुई अलाव की व्यवस्था
प्रखंड में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली सर्द हवाएं चल रही है. ठंड का कहर जारी है, लेकिन प्रखंड प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.
सतगावां. प्रखंड में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली सर्द हवाएं चल रही है. ठंड का कहर जारी है, लेकिन प्रखंड प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस वजह से गरीबों और मजदूरों को ठंड से ठिठुरना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक जगह पर अलाव जलाने की व्यवस्था हो जाती, तो ठंड से कुछ हद तक आम लोगों को राहत मिलती. मगर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से आमजनों को इस ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है. ठंड से बचने के लिए गरीब लोग किसी तरह प्लास्टिक, कूट कार्टून, कचरा आदि जलाकर लोग ठंड से बचने का प्रयास कर रहें है. अलाव की मांग करने वालों में सुरेंद्र पांडेय, पप्पू पंडित, फागु लाल, रामनंदन सिंह, रामरतन पांडेय, राजेंद्र पांडेय, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, रामविलास कुमार, मनोज शर्मा, सिकंदर कुमार, प्रदीप कुमार, मनोज भगत, श्रवेश यादव आदि के नाम शामिल है़ं
ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त
डोमचांच. पछुआ हवा बहने व कोहरे के कारण ठंड बढ़ गयी है. तापमान में आयी गिरावट के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शाम को जहां पांच बजते ही शीतलहरी शुरू हो जाती है. लोग ठंड की वजह से लोग अपने घरों में दुबके रहते हैं. ठंड की वजह से सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों व बच्चों को हो रही है. लोगों ने कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कोहरा की वजह से आलू व सरसों की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है