झांकी में असनाबाद अखाड़ा समिति रही प्रथम

पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन बुधवार की देर रात तक चला.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 7:44 PM

झुमरीतिलैया़ श्री रामनवमी झंडा महासमिति द्वारा झंडा चौक पर अखाड़ा समितियों का स्वागत सह सम्मान समारोह एवं पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन बुधवार की देर रात तक चला. इस दौरान जहां आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोहा, वहीं शौर्य प्रदर्शन को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही. जैसे-जैसे झांकियों का जुटान झंडा चौक पर हुआ, लोगों का कारवां बढ़ता गया. यहां प्रदर्शन के आधार पर झांकी में असनाबाद अखाड़ा समिति को प्रथम, तिलैया बस्ती अखाड़ा समिति को द्वितीय व बेलाटांड़ अखाड़ा समिति को तृतीय स्थान मिला. जबकि वाइडीसी इंदरवा व मोरियांवा अखाड़ा कमेटी क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रही. इसके अलावा प्रदर्शन के आधार पर तलवार एकल में बेलाटांड़ के अप्पू कुमार को प्रथम, मोरियांवा के दीपक यादव को द्वितीय व असनाबाद के प्रमोद तुरी को तृतीय स्थान मिला. तलवार सामूहिक प्रदर्शन में मोरियावां बी ग्रुप के सागर एंड ग्रुप को प्रथम, मोरियावां ए ग्रुप के राजू राणा एंड ग्रुप को द्वितीय, वाइडीसी इंदरवा के बीरेंद्र राम एवं संजय शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. भाला एवं नाल में मोरियांवा ए के राजेश राणा प्रथम, मोरियांवा बी के पप्पू राणा द्वितीय एवं गौतमबुद्ध नगर तिलैया बस्ती के प्रेमानंद तुरी तृतीय रहे़ वहीं बाना एकल में बेलाटांड़ के अंग्रेज यादव को प्रथम, वाइडीसी इंदरवा के भोला को द्वितीय, असनाबाद के अभिषेक तुरी को तृतीय स्थान मिला़ बाना समूह में प्रथम तिलैया बस्ती के सुनील एवं कृष्णा, मोरियांवा ए के राजू राणा एंड ग्रुप द्वितीय व मोरियांवा बी के पप्पू एंड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे. एकल लाठी में मोरियांवा ए के राजू राणा प्रथम, मोरियांवा बी के दीपक द्वितीय एवं मोरियांवा ए के संजय राणा तृतीय स्थान पर रहे. जबकि लाठी समूह में मोरियांवा ए के चंदन एवं सूरज राणा प्रथम, असनाबाद के रवि एवं सागर द्वितीय, मोरियांवा बी के मिथिलेश कुमार एवं राजू राणा तृतीय स्थान पर रहे. भाला समूह में असनाबाद के सचिन एवं संतोष तुरी प्रथम, मोरियांवा ए के राजू एंड ग्रुप द्वितीय, मोरियांवा बी के मंटू एवं संजय तृतीय स्थान पर रहे़ फरसा एकल में तिलैया बस्ती गौतम बुद्ध नगर के सिकंदर तुरी प्रथम, तिलैया बस्ती के प्रमोद चंद्रवंशी द्वितीय एवं मोरियांवा ए के राजू राणा को तृतीय स्थान मिला. फरसा समूह में असनाबाद के संतोष एवं प्रकाश को प्रथम, मोरियांवा ए के शंभु एवं कुंदन राणा को द्वितीय, मोरियांवा बी के मिथिलेश एवं बालेश्वर ग्रुप को तृतीय स्थान मिला. गदा में बेलाटांड़ के चंदन गुप्ता को प्रथम, तिलैया बस्ती के बबलू यादव को द्वितीय एवं गौतम बुद्ध नगर तिलैया बस्ती के कृष्णा चौधरी को तृतीय स्थान मिला. कार्यक्रम में अनुशासन के लिए वाइडीसी इंदरवा को पुरस्कृत किया गया. इधर, देर रात तक चले कार्यक्रम में झंडा चौक पर सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता सहित कई अतिथि शामिल हुए. महासमिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को पगड़ी और गमछा देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद दिखा. एसडीओ रिया सिंह के साथ ही बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, बीडीओ सुमन गुप्ता, कोडरमा सीओ गिजेंद्र टूटी, थाना प्रभारी विनय कुमार आदि मोर्चा संभाले दिखे.

Next Article

Exit mobile version