15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधिक सेवा शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति बंटी

कोडरमा प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.

झुमरीतिलैया. कोडरमा प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद और वंचित वर्गों को न्याय दिलाना है. कई बार लोगों को अपने अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होती, जिसके कारण वे लाभ से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में डीएलएसए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है. शिविर में मनरेगा योजना के तहत पांच लाभुकों को परिसंपत्ति और दो लाभुकों को जॉब कार्ड प्रदान दिया गया. वहीं पेंशन योजना के 14 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपे गया. महिला स्वयं सहायता समूह (सखी मंडली) के तहत जेएसपीएएल 1260 की ओर से छह करोड़ रुपये का चेक बांटा गया. इसके अलावा उद्योग विभाग की ओर से एक लाभुक को नीमकी उत्पादन के लिए 1,38,000 रुपये का स्वीकृति पत्र, आपूर्ति विभाग द्वारा पांच लाभुकों को राशन कार्ड, शिक्षा विभाग की ओर से 14 छात्रों को साइकिल, समृद्धि योजना के तहत आठ लाभुकों को प्रमाण पत्र व सात लाभुकों को ट्राइसाइकिल तथा कृषि विभाग द्वारा 10 लाभुकों के बीच बीज का वितरण गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ हलधर कुमार सेठी तथा संचालन सुभाष मिस्त्री व प्रधान सहायक शशि कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर प्रखंड नाजिर सुनील कुमार रजक, कुमार सौरभ, भुवनेश्वर राम, जितेंद्र कुमार, मंटू कुमार, सोनू कुमार, रंजीत कुमार, विरजू रविदास, राजीव कुमार, पप्पू कुमार, गणेश कुमार, कांति देवी, कारू पासवान, सुमन कुमार, जॉन सोरेन, एक्का परी, पीएलवी मनोज कुमार, कंचन कपूर, मीरा कुमारी, सोनाली सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें