कोडरमा. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती शहर के रॉयल सेलिब्रेशन में बुधवार को मनायी गयी. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी व संचालन शिवेंद्र नारायण सिंह ने किया़ मौके पर मुख्य अतिथि हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि अटल जी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है़ उनकी कविताएं और विचार आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरित करती हैं. प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने कहा कि अटल जी ने भारत को एक नयी दिशा देने का कार्य किया़ उनके नेतृत्व में भारत ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की़ कोडरमा विधानसभा प्रभारी अशोक शर्मा ने कहा कि अटल जी की दूरदृष्टि, राष्ट्रभक्ति और अद्वितीय नेतृत्व कौशल ने भारत को वैश्विक मंच पर एक नयी पहचान दिलायी. हमें उनके आदर्शों और विचारों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए़ इस अवसर पर नितेश चंद्रवंशी, रवि मोदी, सुरेश यादव, राजेश सिंह, विजय यादव, जयप्रकाश राम, जूही दास गुप्ता, देवनारायण मोदी, गोपाल कुमार गुतुल, शशि भूषण चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, सूरज मेहता, हरि पंडित, इंद्रदेव वर्णवाल, रविंद्र श्रीवास्तव, विनोद सिन्हा, पीयूष सहल, विनय शांडिल्य, रेखा भदानी, सुनीति सेठ, रीता लोहानी आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है