डोमचांच. ढाब थाना क्षेत्र के गोरियाडीह में शनिवार रात छापामारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला हो गया़ कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया़, जिससे पुलिस की जिप्सी क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलने पर मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया़ छापामारी करने गये थाना प्रभारी व पुलिस जवान किसी तरह वापस लौटे. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोरियाडीह गांव के समीप जंगल में स्थित चरका पहाड़ी में खनन माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बेशकीमती पत्थर की ढुलाई करने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद थाना प्रभारी रवि प्रकाश पंडित के नेतृत्व में टीम वहां छापेमारी करने पहुंची. छापामारी की सूचना मिलते ही माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. माफियाओं ने पुलिस की जिप्सी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. शनिवार रात घटना की सूचना मिलते ही डोमचांच, नवलशाही व सतगावां थाना के पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे़ वहीं रविवार को इंस्पेक्टर विनोद कुमार व अन्य भी ढाब पहुंचे और मामले को लेकर जानकारी ली़ पुलिस अधिकारी इस घटना को लेकर स्पष्ट बताने से बचते रहे़ थाना प्रभारी रवि प्रकाश पंडित ने भी मामले में कुछ भी जानकारी नहीं दी़ ज्ञात हो कि ढाब के जंगली क्षेत्र में पिछले कई माह से अवैध रूप से बेशकीमती हरा व सफेद पत्थर का खनन किये जाने की सूचना सामने आ रही है़ इस मामले को लेकर न पुलिस गंभीर है न खनन टास्क फोर्स़ ऐसे में धड़ल्ले से अवैध खनन का खेल चलता है़ शनिवार की रात पुलिस छापामारी करने पहुंची भी तो हमला हो गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

