श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के भजन कार्यक्रम में झूमे श्रोता

श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में भजन संध्या सह नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर विभिन्न देवी-देवताओं का दरबार सजाया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:08 PM
an image

झुमरीतिलैया. श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में भजन संध्या सह नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर विभिन्न देवी-देवताओं का दरबार सजाया गया़ ज्योत के साथ भजन का कार्यक्रम शुरू हुआ़ आचार्य अनिल मिश्रा व विजय पांडेय ने यजमान ज्योत विनोद सिंह व अनीता देवी के हाथों पूजा करायी. इसके बात सामूहिक श्री हनुमान चालीसा व श्री हनुमान अष्टक का पाठ हुआ. तत्पश्चात भजन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. भजन गायक सुशील सिन्हा ने कलयुग में देवता बाड़े वीर हनुमान जी…, सत्येंद्र नारायण सिन्हा ने यह बाग हमेशा घना रहे श्री हनुमान संकीर्तन मंडल बना रहे…, आराध्या सिन्हा ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…., विकास अग्रवाल आपकी कृपा से सब काम हो रहा है…, आनंद सिंह ने जिनके हृदय श्री राम बसे…, विजय पांडेय ने जय बोलो जय बोलो बजरंग बली की जय बोलो…,उदय पांडेय ने जय जय जय हनुमान गोसाईं….,गिरधारी सोमानी ने हम तो बाबा के भरोसे चलते है…, मनोज माथुर ने रिश्ता तो बना हनुमान से आराम पायेगा…,सुधांशु पांडेय ने जय वीर हनुमान … व नवीन पांड्या ने बजरंगबली का क्या कहना…भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सुदेश छाबड़ा ने भी भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन गौतम पांडेय ने किया़ इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष नवीन सिन्हा, सचिव विक्की केसरी, कोषाध्यक्ष बबलू पांडेय, राम प्रसाद सोनी, अशोक अग्रवाल मेरठी, अनिल अग्रवाल, कैलाश चौधरी, डॉ नरेश पंडित, विमल मोदी, डॉ बीएनपी बर्णवाल, सुनील सिंह, सुजय सिंह, रामानुज सिंह, मनोहर पांडेय मनोज सिंह, लखन सिंह, राहुल सिंह, आलोक सिन्हा, अरविंद चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, राजेश मिश्रा, संतोष गुप्ता, ओमप्रकाश पंडित, पप्पू सिंह, संतोष लड्ढा, आशुतोष भदानी, सिद्धांत सिंह, भीम सिंह, सुरजीत सिंह, पूजा कुमारी, मधु सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version