जैन साध्वी विभा श्री माता जी का हुआ मंगल प्रवेश

जैन साध्वी परम विदुषी आर्यिका 105 विभा श्री माता जी ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश रविवार को शहर में हुआ़ इस दौरान जैन समाज के महिलाओं, पुरुष व बच्चों ने उनकी अगवानी की़

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:41 PM

झुमरीतिलैया़ जैन साध्वी परम विदुषी आर्यिका 105 विभा श्री माता जी ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश रविवार को शहर में हुआ़ इस दौरान जैन समाज के महिलाओं, पुरुष व बच्चों ने उनकी अगवानी की़ बैंड बाजा झंडा कलश के साथ लोग जैन धर्म का जय घोष करते चल रहे थे़ शहर में मंगल प्रवेश के बाद जैन साध्वी बड़ा जैन मंदिर डॉक्टर गली पहुंची़ जैन साध्वी पारसनाथ सरिया होते हुए लगभग 121 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए यहां पहुंची. शहर के मुख्य द्वार पर श्रद्धालु भक्तजन समाज के सभी पदाधिकारी महिला समाज के पदाधिकारी गाजे-बाजे, भक्ति-भाव के साथ आगवानी की. इसके बाद नगर भ्रमण करते हुए बड़ा जैन मंदिर पहुंचे़ जहां पर देवाधिदेव 1008 आदिनाथ भगवान की प्रतिमा पर माता श्री के मुखारबिंद से विश्व शांतिधारा कराया गया़ शांतिधारा करने का सौभाग्य समाज के भक्तों को प्राप्त हुआ़ इसके बाद मंगलाचरण जैन सुबोध गंगवाल व संचालन अभिषेक पंडित ने किया़ दीप प्रज्वलन समाज के पदाधिकारी उप मंत्री नरेंद्र झांझरी, सह मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेन्द काला, सुनील सेठी, संघस्थ स्वतंत्र भैया ने किया़ आर्यिका संघ को शीत कालीन प्रवास के लिए समाज के सभी पदाधिकारियों के साथ समाज के लोगों ने श्री फल चढ़ाया़ इसके बाद आर्यिका श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि ठंड में जहां लोग रजाई और कंबल में दुबकते है. वहीं जैन साधु ठंड में भी पैदल मंगल विहार करते है. शरीर में पड़ने वाले ठंड को जीत कर जीवन को मोक्ष मार्ग में ले जाने के लिए प्रकाशित करते हैं. उन्होंने कहा कि कोडरमा एक धर्म नगरी है यहां की भक्ति अपरंपार है. विगत 15 सालो से यहां के भक्त हमेशा दर्शन को आते थे और कोडरमा आने का श्रीफल चढ़ाते थे और वे आज इन सभी भक्तों के पुण्य से पूर्ण हुआ़ जैन साध्वी के इंदौर जाने के क्रम में यहां पर आगमन हुआ. यह कोडरमा वाले का बहुत सौभाग्य है़ पूज्य माता श्री ने साथ पैदल चल रहे विकाश सेठी, अभिषेक गंगवाल, लोकेश पाटोदी, राहुल छाबड़ा, रौनक कासलीवाल, प्रशम सेठी, संजय छाबड़ा, अक्षय गंगवाल, जोंटी काला, अंकित छाबड़ा, अतुल छाबड़ा, आशा गंगवाल, नीलम सेठी, रीता सेठी, किरण ठोलिया, खुशबू सेठी, आशिका कासलीवाल, करिश्मा छाबड़ा के साथ समाज के अनेक लोगों का मंगल विहार में विशेष सहयोग के लिए मंगल आशीर्वाद दिया़ जैन बड़ा मंदिर में नये द्वार का शुभारंभ किया गया और माता जी का चरण धोने का सौभाग्य अभिषेक-शिखा गंगवाल, विवेक-प्राची सेठी, प्रवीण-खुशबू पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ़ आहार सुरेन्द-सरिता काला के परिवार को प्राप्त हुआ़ मौके पर जैन समाज के मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा, नवीन जैन सहित समाज के कई लोग मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version