झुमरीतिलैया. पानी टंकी रोड स्थित जैन मंदिर में भगवान महावीर की जयंती पर रविवार की संध्या भगवान महावीर का पालना झुलाना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मौके पर पहुंची सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भगवान महावीर की आरती की तथा पालना झुलाया़ जैन महिला समाज की अध्यक्ष नीलम सेठी, सचिव आशा गंगवाल, प्रेम झांझरी, सरिता काला, पूर्व पार्षद पिंकी जैन ने उनका स्वागत किया़ समाज के सह मंत्री राज छाबड़ा, समाजसेवी सुरेश झांझरी ने स्वागत भाषण दिया़ मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी़ उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत व आदर्शों पर चल कर ही राष्ट्र महान बन सकता है़ उन्होंने पूरे विश्व में सत्य अहिंसा व शांति का अलख जगाया, जिसकी आज सबसे अधिक जरूरत है़ मौके पर महिला संगठन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा गंगवाल, सुबोध गंगवाल, सुरेंद्र जैन, काला भंडारी, सुनील जैन सेठी ने योगदान दिया़ समाज के सह मंत्री राज छाबड़ा ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की सफलता पर पूरे जैन समाज के प्रति आभार प्रकट किया़ सामूहिक वात्सल्य भोजन में विशेष योगदान देने के लिए विनोद अजमेरा, टुन्नू, सुनील छाबड़ा, सुशील छाबड़ा की प्रशंसा की़ समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन एवं राजकुमार अजमेरा आदि मौके पर मौजूद थे़
भगवान महावीर के आदर्शों पर चल कर ही राष्ट्र महान बन सकता है
महावीर की आरती की तथा पालना झुलाया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement