12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुक्कड़ नाटक के माध्यम सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

सक्षम सवेरा व जिला परिवहन कार्यालय कोडरमा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत व्यापक जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

कोडरमा़ सक्षम सवेरा व जिला परिवहन कार्यालय कोडरमा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत व्यापक जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. झुमरीतिलैया गांधी स्कूल रोड, महाराणा प्रताप चौक व चंदवारा बाजार पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के बारे में जानकारी दी. नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों ने लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, अत्यधिक रफ्तार से गाड़ी नहीं चलने व जेबरा क्रॉसिंग पर गाड़ी धीरे करने की जानकारी दी. वहीं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने तथा उसके जान बचाने को लेकर के सरकार द्वारा संचालित गुड स्मेरिटन योजना अंतर्गत सहायता पहुंचाने वाले व्यक्ति को 7000 का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. इसकी भी जानकारी लोगों को दी गयी. इस अवसर पर सक्षम सवेरा के सचिव तुलसी कुमार साव ने लोगों से कहा कि दुर्घटना अत्यधिक दुखदाई होती है, इसीलिए अपने साथ-साथ दूसरों के सुरक्षा को भी महत्व दें. हेलमेट पहनने से बाल खराब होने से कहीं बेहतर है कि आप अपने बच्चों के एवं अपने परिवार के भविष्य को खराब ना होने दें. सड़क पर चलते हुए अपनी एवं दूसरों का सुरक्षा का ख्याल रखें. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीटीओ विजय कुमार सोनी, हिमांशु कुमार, विशाल कुमार, संस्था सक्षम सवेरा के टीम का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें