14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्हारे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ…

एकादशी के पावन अवसर पर बुधवार को शहर के विभिन्न श्याम मंदिरों में बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया़ इस दौरान ज्योत जलाकर और संगीतमय भजन के माध्यम से भक्ति का माहौल बना़

झुमरीतिलैया. एकादशी के पावन अवसर पर बुधवार को शहर के विभिन्न श्याम मंदिरों में बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया़ इस दौरान ज्योत जलाकर और संगीतमय भजन के माध्यम से भक्ति का माहौल बना़ झुमरीतिलैया श्याम महिला समिति ने दुर्गा कॉम्प्लेक्स स्थित दुर्गा मंदिर से 34वीं निशान यात्रा निकाली़ इस आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में शालिनी और कमल सेठ शामिल हुए. यात्रा के दौरान बाबा श्याम का दरबार वाहन पर सजाया गया और श्रद्धालुओं ने हाथों में निशान लेकर झंडा चौक, पूर्णिमा टॉकीज, महाराणा प्रताप चौक होते हुए संकट मोचन मंदिर तक यात्रा की़ मंदिर में निशान अर्पित कर श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था प्रकट की़ म्हारे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ, देना है तो दीजिए जन्म जन्म का साथ … आओ जी आओ घर का देव मनावा…, एक दिन वो भोले भंडारी….., नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल…, शनिवार तेरा है मंगलवार तेरा है संभालो बजरंगी ये परिवार तेरा है…जैसे भजनों पर लोग झूमते रहे़ निशान यात्रा में कृतिका मोदी, सुमन सर्राफ, मूली जोशी, अंजना केडिया, पूजा शर्मा, सारिका केडिया, अंजुला खाटूवाला, कुसुम चौधरी, मधु शर्मा, रितेश वर्मा, गोपाल कुमार, अभिषेक वर्णवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे़ इधर, संकट मोचन हनुमान मंदिर में देर शाम संगीत से सजी भजन संध्या का आयोजन हुआ़ बाबा श्याम का दिव्य शृंगार किया गया और भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी़ अड्डी बंगला स्थित श्याम मंदिर में भी अलौकिक शृंगार और ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम हुआ़ यहां पंडित राकेश पांडेय ने पूजा संपन्न करायी. यजमान के रूप में आयुष पोद्दार व शीतल पोद्दार शामिल हुए़ पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में भी ताली कीर्तन और भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ़ श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम और वीर हनुमान के भजनों के साथ राजस्थानी और भोजपुरी गीतों का आनंद लिया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें