होल्डिंग टैक्स के 75 बकायेदारों का बैंक खाता होगा फ्रीज
नगर प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा ने कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है़
कोडरमा बाजार. नगर प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा ने कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है़ नगर प्रशासक ने 75 बड़े बकायेदारों के बैंक खाता को फ्रीज करने का निर्देश जारी किया है़ जारी निर्देश में उन्होंने कहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स के 75 बड़े बकायेदारों को होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर नोटिस जारी करने के बावजूद बकाया भुगतान नहीं किया गया है़ ऐसे में इन बकायेदारों के नाम, आधार और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराकर उनके बैंक खाते को अविलंब फ्रीज करें. उन्होंने कहा कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 (1) (ड़) के तहत बकायेदारों के नाम का बैंक खाता व अन्य वित्तीय प्रपत्र चाहे एकल हो या संयुक्त उसे जब्त कर बकाया राशि की वसूली का प्रावधान है़ उन्होंने यह भी कहा कि अन्य सभी बकायेदारों से अपील है कि जल्द से जल्द होल्डिंग टैक्स जमा करें, अन्यथा उनका बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है