कोडरमा. डोमचांच प्रखंड के चंद्रावती स्मारक विद्यालय खेल मैदान में विभिन्न गांवों में गठित बाल पंचायतों द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त आयोजन नोबल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल मनाये जा रहे ””””सुरक्षित बचपन दिवस”””” के अवसर पर किया गया. उद्घाटन डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, बीडीओ भोला कुमार पांडेय व बाल पंचायत के बच्चों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा नियमित रूप से खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है. बीडीओ ने कहा कि शिक्षा व खेल बच्चों का सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम है. समाजसेवी कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि सुरक्षित बचपन दिवस के अवसर पर आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से बालिकाओं में निर्णय लेने की क्षमता विकसित होगी. सवैयाटांड़ ग्राम पंचायत के मुखिया नारायण सिंह ने कहा कि खेल खेलने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. चाइल्ड लेबर फ्री माइका कार्यक्रम के समन्वयक मनोज कुमार ने बताया कि कबड्डी में बनपोक की टीम विजेता व काराखुट की टीम उप विजेता बनी. वहीं बालिका वर्ग के फुटबॉल में बेंदी और बालक वर्ग में बुच्चीटांड़ की टीम विजेता व बेंदी की टीम उप विजेता बनी. इस अवसर पर रजौली प्रखंड के उप प्रमुख बिनोद राजवंशी, समाजसेवी कृष्णा सिंह, भगीरथ सिंह, राजेश सिंह, पंचायत समिति बैजंती देवी, चंदन कुमार, दीपक राणा, महेश सिंह, सुबोध कुमार, अफजल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है