कोडरमा. भारत विकास परिषद एवं रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष के अवसर पर अभिनंदन रोटरी सभागार में भजन संध्या का आयोजन किया गया़ मौके पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रवेश पांडेय ने कहा कि विक्रम पंचांग सर्व स्पर्शी, सर्वव्यापी, सार्वभौमिक, प्रकृति परख और वास्तविक है़ प्रकृति बासंती परिधान में पेड़ों पर नये पत्ते सजा रही है, आम के मंजर से बगिया की शोभा बढ़ रही है़ कोयल अपनी कूक से नव वर्ष का स्वागत कर रही है. भारतीय नववर्ष ( हिंदू नव वर्ष ) ही एक ऐसा अवसर है, जब प्रकृति में सुखद आहलादकारी परिवर्तन दृष्टिगोचर होते हैं. भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रो कैलाश राणा ने सनातन धर्म पर रोचक जानकारियां दी़ रोटरी के पूर्व अध्यक्ष महेश दारुका ने कहा कि आज के कार्यक्रम में भारत की मिट्टी की सुगंध नजर आ रही है़ रोटरी अध्यक्ष विकास सेठ ने कहा कि भारतीय नव वर्ष प्रकृति में परिवर्तन के साथ जुड़ा हुआ है़ उसके बाद नवीन सनातन मंडल द्वारा गीतों और भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ़ इस दौरान नवीन पांडया ने यह हिंदू नव वर्ष है यह अपना नववर्ष है … गजानन गौरा के नंदन….. ध्वजा उठा के राम नाम की, बोलो जय श्री राम की जैसे भजन प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया़ आराध्या सिंह ने राम आये हैं…महिषासुर मर्दिनी …जैसे भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के परियोजना निदेशक अजय अग्रवाल ने किया़ मौके पर सुधीर सिंह, कैलाश चौधरी, रमेश सिंह, आत्मानंद पांडेय, अरविंद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुरेश जैन, मधुसूदन दारूका, माला दारूका, जूही दासगुप्ता, कविता दारूका, अश्विनी तिवारी, सुरेश सेठी, कमल सेठी, ओम प्रकाश वर्मा, छोटेलाल पांडेय, शशि राज आदि मौजूद थे़ कार्यक्रम का समापन पूर्णाहुति मंत्र के उच्चारण से किया गया़ सुरेश जैन ने कार्यक्रम की सराहना की.
BREAKING NEWS
नव वर्ष के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन
अभिनंदन रोटरी सभागार में भजन संध्या का आयोजन किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement