निर्माणाधीन मां वैष्णो देवी मंदिर में भंडारा का आयोजन
असनाबाद टीओपी से महज चार सौ मीटर की दूरी पर निर्माणाधीन मां वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में महीने के प्रत्येक पहले शनिवार को मंदिर कमेटी की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया़
झुमरीतिलैया. असनाबाद टीओपी से महज चार सौ मीटर की दूरी पर निर्माणाधीन मां वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में महीने के प्रत्येक पहले शनिवार को मंदिर कमेटी की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया़ समिति के सचिव चंदन चक्रवर्ती ने बताया कि यह आयोजन लगभग डेढ वर्ष से हो रहा है़ वहीं समिति के रोहित शर्मा, विजय वर्णवाल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महीने में सभी भक्तों के साथ प्रसाद ग्रहण करना है़ समिति के सिद्धि प्रसाद ने सभी श्रद्धालु भक्तों से इस आयोजन में शामिल होकर सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करने की अपील की़ इस अवसर पर नवीन सिन्हा, अजित कुमार गुप्ता, शिव कुमार यादव, टिंकु वर्मा, कुलदीप यादव, विजय पंडित, दिलीप दांगी, रंजित सिन्हा, रौनक सिंह, राहुल सिंह, पृथ्वी सिंह, रौनक सिन्हा, अरविंद वर्णवाल, शुभम राज, सोभित कुमार, प्रमानंद मुन्ना, राणा प्रताप सिंह, संजय शर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, महेश यादव, जितेंद्र साव, प्रिंस कुमार, यश कुमार, नितिन कुमार पंडित, विशाल सिंह यादव, प्रीत कुमार, राजा कुमार, वीर कुमार आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है