विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन
प्रखंड के मसनोडीह में करीब 50 डिसमिल विवादित जमीन पर गुरुवार को ग्रामीणों के एक पक्ष ने हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन कर दिया़
डोमचांच़ प्रखंड के मसनोडीह में करीब 50 डिसमिल विवादित जमीन पर गुरुवार को ग्रामीणों के एक पक्ष ने हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन कर दिया़ उक्त जमीन को अपनी रैयती भूमि बता कर विरोध जता रहे परिवार के दावे को दरकिनार कर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में यह काम किया, जबकि एसडीओ स्तर से उक्त भूमि पर निर्माण कार्य पर रोक को लेकर भारतीय नागरिक न्याय संहिता 163 के तहत निर्देश जारी किया गया है़ जानकारी के अनुसार मसनोडीह निवासी पिंकू कुमार (पिता भोला प्रसाद वर्णवाल) ने उक्त जमीन पर अपना दावा बताते हुए अधिकारियों के समक्ष कागजात प्रस्तुत किया था़ विवाद को देखते हुए प्रशासन ने उक्त जमीन पर बीएनएस 163 लगाया था, लेकिन गुरुवार की सुबह कई ग्रामीण वहां पहुंचे और मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन कर दिया़ मामले की जानकारी मिलने पर सीओ रवींद्र कुमार और थाना प्रभारी प्रेम कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस जमीन पर फिलहाल कोई काम नहीं किया जा सकता है, लेकिन एक पक्ष से सैकड़ों ग्रामीण उक्त जमीन पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करते रहे़ दोनों पक्ष के बीच कोई बड़ा विवाद न हो इसके लिए दिन भर पुलिस बल वहां मौजूद रहा़ सीओ ने बताया कि उक्त जमीन विवादित होने के कारण कार्य पर रोक है़ दोनों पक्ष को नोटिस दिया गया है़ कोई निर्माण कार्य कराता है,तो उन लोगों पर कार्रवाई होगी़ वहीं थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने कहा कि रोक के बावजूद ग्रुप बनाकर जमीन पर कार्य करना कानूनी प्रक्रिया में दखल देना है़ जबरन कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई होगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है