18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा में बड़ी टूट, जिला मंत्री ने कांग्रेस का दामन थामा

कोडरमा की राजनीति में एक बड़ी टूट सामने आयी है. भाकपा जिला मंत्री सह राज्य परिषद सदस्य प्रकाश रजक ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाकपा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

कोडरमा. कोडरमा की राजनीति में एक बड़ी टूट सामने आयी है. भाकपा जिला मंत्री सह राज्य परिषद सदस्य प्रकाश रजक ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाकपा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विचारों से प्रभावित होकर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की उपस्थिति में सभी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. झारखंड प्रदेश कार्यालय रांची में मिलन समारोह आयोजित कर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो, कार्यालय प्रभारी सह ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू, प्रवक्ता राकेश सिन्हा, सह प्रभारी राजेश वर्मा व मीडिया प्रभारी सतीश पाल मुंजानी ने सभी का कांग्रेस में स्वागत किया. वहीं कांग्रेस में जोड़ने का सफल प्रयास करने वाले झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ईश्वर आनंद व प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज सहाय पिंकू ने प्रदेश अध्यक्ष को अंग वस्त्र देकर कोडरमा जिला के कांग्रेसजनों की ओर से सम्मानित किया. भाकपा छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करनेवालों में जिला सचिव कईमुद्दीन, अंचल मंत्री रामेश्वर यादव, पूर्व अंचल मंत्री प्रदीप रजक, सहायक अंचल मंत्री सुखदेव पांडेय, जिला सदस्य असगर अली, सक्रिय सदस्य सुनील शर्मा, सक्रिय सदस्य शमसुद्दीन, सक्रिय सदस्य सोनू दास, पूर्व अंचल मंत्री रफीक मिंया, सक्रिय सदस्य राहुल दास, सक्रिय सदस्य रोशन दास आदि के नाम शामिल हैं. धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सह प्रभारी राजन वर्मा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें