13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध रूप से स्प्रिट लेकर जा रहा था बिहार, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

थाना पुलिस ने अवैध रूप से स्प्रिट लेकर बिहार जा रहे एक कार को बुधवार की रात बागीटांड चेकपोस्ट के पास जब्त किया.

कोडरमा बाजार : थाना पुलिस ने अवैध रूप से स्प्रिट लेकर बिहार जा रहे एक कार को बुधवार की रात बागीटांड चेकपोस्ट के पास जब्त किया. साथ ही चालक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पिंटू चौधरी पिता स्व. विशुनधारी चौधरी निवासी लखैयपुर थाना मोहनपुर जिला गया निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 12 बजे थाना प्रभारी द्वारिका राम को गुप्त सूचना मिली कि झुमरीतिलैया की ओर से बिहार जा रही कार में शराब बनाने का स्प्रिट भारी मात्रा में ले जाया जा रहा है.

सूचना पर थाना प्रभारी व रात्रि गश्ती दल पदाधिकारी के द्वारा चेक पोस्ट के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की गई. इसी दौरान इंडिका कार (नंबर जेएच-09आर-8883) को रोककर जांच की गई तो इसमें 11 जार स्प्रिट (शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला) बरामद किया गया. बरामद प्रत्येक जार में 30-30 लीटर स्प्रिट भरा हुआ पाया गया. पकड़े गए चालक के पास स्प्रिट से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं पाया गया.

थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद स्प्रिट शराब बनाने में प्रयुक्त होता है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए कार चालक ने पूछताछ में बताया कि उक्त कार व स्प्रिट चाराडीह के राजेन्द्र कुमार ने उसे दिया था और रजौली के मुकेश कुमार को देने को कहा था. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें