अवैध शराब के साथ बिहार का युवक गिरफ्तार

जीआरपी कोडरमा की टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया है़ आरोपी की पहचान रघुनाथपुर बेगुसराय बिहार निवासी विकास साहनी (पिता गौतम साहनी) के रूप में हुई है़

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:15 PM

झुमरीतिलैया. जीआरपी कोडरमा की टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया है़ आरोपी की पहचान रघुनाथपुर बेगुसराय बिहार निवासी विकास साहनी (पिता गौतम साहनी) के रूप में हुई है़ जीआरपी प्रभारी उपेंद्र पासवान ने बताया कि मेरे नेतृत्व में कोडरमा स्टेशन पर जांच की जा रही थी़ इस दौरान प्लेटफार्म नंबर चार-पांच के पैदल फुट ओवरब्रिज के पास एक युवक को काले रंग के पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया़ युवक के कब्जे वाली बैग की जांच की गयी तो उसमें छह बोतल फुल अंग्रेजी शराब व एक केन बीयर बरामद किया गया़ युवक के खिलाफ जीआरपी थाना में कांड संख्या 46/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अवैध ढिबरा लदा टेंपो जब्त, चालक फरार

कोडरमा बाजार. डोमचांच रेंजर रवींद्र कुमार को मिली सूचना के आधार पर बुधवार को वन विभाग की टीम ने डोमचांच जंगल से ढिबरा लदे टेंपो को जब्त किया़ विभाग को सूचना मिली थी कि ढिबरा लदा टेंपो तिलैया की तरफ जा रहा है़ जब वन विभाग की टीम जंगल पहुंची, तो चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया़ मौके पर से टीम ने ढिबरा लदे टेंपो को जब्त कर लिया़ छापामारी में रेंजर रवींद्र कुमार के अलावा वनरक्षी शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version