ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

लख्खीबागी के समीप सड़क हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:22 PM

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत लख्खीबागी के समीप मंगलवार की सुबह हुई सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक पांडेयडीह निवासी 38 वर्षीय अर्जुन राणा पिता बुलाकी राणा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक मजदूरी करने मोटरसाइकिल से झुमरी तिलैया जा रहा था़ इसी दौरान लख्खीबागी पहुंचते ही पीछे से चली आ रही टेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे युवक की मौत हो गयी़ वहीं टेलर चालक फरार हो गया़ हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी़ जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ इधर खबर पाकर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है़

मेडिकल छात्रा की हत्या की निंदा :

आइएमए कोडरमा की बैठक मंगलवार को हुई़ बैठक में आरजी कर मेडिकल कॉलेज औऱ हॉस्पिटल में पीजी की छात्रा डॉ मोमिता देवनाथ की निर्मम हत्या पर रोष प्रकट किया और घटना को लेकर निंदा की गयी. आइएमए ने मामले में त्वरित सुनवाई करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की़ बैठक में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया़ निंदा करने वालों में डॉ़ रामसागर सिंह, डॉ़ आर.पी शर्मा, डॉ़ सुजीत कुमार राज, डॉ़ नरेश कुमार पंडित, डॉ़ राजीव कांत पांडेय, डॉ़ विकास चंद्रा, डॉ़ अजय कुमार, डॉ़ रचना गुप्ता, डॉ़ सुनील कुमार यादव आदि शामिल है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version