9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

चोरी की पांच बाइक भी बरामद

कोडरमा. पुलिस ने तिलैया शहरी क्षेत्र व अन्य जगहों से आये दिन हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है़ इनके पास से चोरी की पांच बाइक भी बरामद की गयी है़ गिरफ्तार आरोपियों में विशाल कुमार राम (पिता संतोष राम), सुमित कुमार (पिता दीपक राम), विक्की कुमार (पिता रघु राम) तीनों निवासी लेंगरापीपर थाना डोमचांच, अमित कुमार (पिता लालो साव, निवासी गझंडी) व प्रेमचंद (पिता प्रकाश चौधरी, निवासी सिकोडीह थाना मुफ्फसिल जिला गिरिडीह) शामिल हैं. पूरे मामले की जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने दी़ एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर तिलैया थाना में चार मई को दर्ज मामला के अप्राथमिकी अभियुक्त विशाल कुमार राम (लेंगरापीपर डोमचांच) को उसके घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया़ उसकी निशानदेही पर तिलैया व अन्य थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी से सबंधित कई मामलों को उदभेदन हुआ. छापामारी के क्रम में डोमचांच जंगल व गझंडी जंगल से चोरी की पांच बाइक बरामद की गयी. साथ ही मुख्य आरोपी के अलावा चार अन्य को पकड़ा गया़ बरामद बाइक में कालै रंग की अपाची बाइक, काले रंग की हीरो स्पलेंडर, सिल्वर रंग की रॉयल इनफिल्ड, काले रंग का बुलेट व नेवी ब्लू एवं काला रंग का बुलेट शामिल हैं. सभी बाइक बिना नंबर प्लेट का है़ इंजन व चेसिस नंबर से बाइक मालिक की पहचान होगी़ छापामारी में एसडीपीओ जितवाहन उरांव, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार, तकनीकी शाखा के एसआई अब्दुल्लाह खान, तिलैया थाना के एसआई बबलू कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें