एक वर्ष से लापता बिरहोर बालक को परिजनों से मिलाया
बाल कल्याण समिति तथा बाल संरक्षण कोडरमा के प्रयास से एक वर्ष से अपने घर से लापता बिरहोर बालक अपने घर पहुंचा.
जयनगर. बाल कल्याण समिति तथा बाल संरक्षण कोडरमा के प्रयास से एक वर्ष से अपने घर से लापता बिरहोर बालक अपने घर पहुंचा. उल्लेखनीय है कि प्रखंड के गडियाई बिरहोर टोला का एक बालक लगभग एक वर्ष पूर्व अपने परिवार से बिछड़ कर सहरसा बिहार चला गया था. जानकारी मिलने के बाद समिति व बाल संरक्षण की टीम उसके वापसी के प्रयास में लग गयी. बच्चे को वापस लाकर बाल गृह हजारीबाग भेजा गया. बालक को बरामद करने में स्थानीय पुलिस की भी भूमिका रही. इसके उपरांत बच्चे का सत्यापन किया गया. स्थानीय मुखिया राजेंद्र प्रसाद के सहयोग से बाल संरक्षण पदाधिकारी अर्चना ज्वाला ने बच्चा को उसके परिजनों को सौंप दिया. इस अवसर पर वार्ड सदस्य कविता कुमारी, युवा समाजसेवी उमेश यादव, वार्ड सदस्य अरुण यादव, विनोद यादव, रीता देवी, रंजीत बिरहोर, बाबूलाल बिरहोर, कर्मी देवी, सोमर बिरहोर, कार्तिक बिरहोर, रामबालक यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है